विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद  दार्जिलिंग जिलाशासक ने की पत्रकार सम्मेलन

सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आज दार्जिलिंग जिलाशासक शशांक सेठी ने पत्रकार सम्मेलन किया है। पत्रकार को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला शासक शशांक सेठी ने कहा कि कोविड को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में दार्जिलिंग जिला में बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है।


इस बार 306 बूथ अधिक होंगे। कुल मिलाकर बूथों की संख्या1719 है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिला में कुल 14 हजार चुनाव कर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर है। जिनमें से तकरीबन तीन हजार चुनाव कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। वहीं, दार्जिलिंग जिला में कुल वोटरो की संख्या 12,22,190 है। जिनमे 18 से19 वर्ष के वोटरों की संख्या 26435 है। जबकि 19 वर्ष से ज्यादाउम्र वाले वोटरों की संख्या 11,95,75 है।

इसके अलावा जिला में पोलिंग लोकेशन की संख्या 1015 है। कुल सर्विस वोटरों की संख्या 8982 है। जिला में दिव्यागं वोटरों की संख्या 6982 है। उन्होंने आगे कहा कि दार्जिलिंग जिला में चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण होगा। जिस पर उसकी विशेष नजर है। वहीं, उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वाहिनी की दो टीम भी सिलीगुड़ी पहुंच रही है। जो संवेदन शील इलाकों में रूट मार्च करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *