सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)।विधान मार्केट के अवैध निर्माण को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के मैनक टूरिस्ट लॉज में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में दार्जिलिंग जिलाशासक एस पन्नमबलम, एसजेडी चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, वाइस चेयरमैन नांटू पाल और एसजेडीए के सदस्य रंजन सरकार उपस्थित थे। बताया गया है कि बैठक में विधान मार्केट के अवैध निर्माण पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी।
बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि आने वालों दिनों में विधान मार्केट मेें किसी भी निर्माण से पहले एसजेडीए को इसकी जानकारी देने होगी। एसजेडीए को सूचित किए बिना किसी भी अवैध निर्माण किया गया तो उसे तोड़ दिया जायेगा।
इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में जो अवैध निर्माण है, इसके बारे में नगर निगम कमिश्नर को सूचित किया जाएगा।बाद में अवैध निर्माणों पर कानूनी निर्णय लिया जाएगा।