विधाननगर, 25 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विधाननगर में एक पुलिसकर्मी का फंदे से लटकता शव बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम नजीमुल हसन(35)है। वह हेमताबाद के काशिमपुर इलाके के निवासी थे।
बताया गया है कि गत सोमवार को बाइक के दस्तावेज लेने के लिये वह विधाननगर में एक दोस्त के किराए के घर आये थे। इसके बाद मंगलवार देर रात को फंदे से लटकता पुलिसकर्मी का शव देखा गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी विधाननगर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।
वहीं, मृतक के बड़े भाई शकील हसन ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे भाई ने आत्महत्या की है। इस मौत की जांच होनी चाहिए।विधाननगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।