सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। विधान रोड व्यवसायी समिति के सचिव बबलू तालुकदार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह कई सपनों के साथ 2021के विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुए थे। मैं एक सामाजसेवी हूं और समाज के गरीब लोगों के लिए काम किया है। मैं उनके लिए और अधिक काम करना चाहता था। इसी को ध्यान में रखकर मैं भाजपा में शामिल हुआ था, लेकिन भाजपा पार्टी की ओर से मैं उनके लिए कुछ काम नहीं कर पा रहा हूं।
मैं आने वाले दिनों में भी जरूरतमंद लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मैंने भाजपा से सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है।