सिलीगुड़ी,27 फरवरी(नि.सं.)। विधायक विकास निधि से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से भारतनगर तरूण तीर्थ क्लब के खेल के मैदान में फेंसिंग का काम शुरू किया गया। काम पूरा होते ही गुरुवार को सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने फेंसिंग का उद्घाटन किया।
डाबग्राम के पास का मैदान लंबे समय से खुला होने के कारण क्लब के सदस्यों को खेल के प्रबंधन में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष बचपन से ही यहां खेलकर बड़े हुए हैं। इसीलिए क्लब की ओर से उन्हें फेंसिंग बनाने का प्रस्ताव दिया गया। प्रस्ताव मिलने के बाद विधायक सहमत हुए और तेजी से काम पूरा कराया।