सिलीगुड़ी 27 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्या विकास कार्य किए जाएंगे इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।दीवार लेखन कार्यक्रम में शामिल होने आये भाजपा के सिलीगुड़ी जिला के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने यह बात कही।
शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखें घोषित करते ही शहर मेें राजनीतिक पार्टियों ने दीवार लेखन के जरिए अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।शनिवार सुबह से भाजपा कार्यकर्ता दीवार लेखन के जरिए अपना चुनाव प्रचार करने के लिये निकल पड़े है। इस दौरान भाजपा के सिलीगुड़ी आयोजन जिले के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव राजू साहा समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हमें विधानसभा चुनाव जीतना है। इसलिए भाजपा नेता चुनाव प्रचार करने के लिये मैदान उतर गये है। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार केवल कुछ नेता और कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे लोग वर्चुअल तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।