राजगंज, 18 मई (नि.सं.)। बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल में वैक्सीन को लेकर गड़बड़ी करने का आरोप मिलने के बाद विधायक खगेश्वर राय आज अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। सोमवार को एक डॉक्टर के खिलाफ कोरोना वैक्सीन को लेकर अनियमितता और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया था।
इसके बाद आज विधायक ने बीएमओएच नियाज अहमद से बातचीत करने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में खगेश्वर राय ने कहा कि कल इस ग्रामीण अस्पताल में टीकाकरण में अनियमितता और भाई-भतीजावाद के आरोप उठे थे। इसलिए उस मुद्दे को लेकर बीएमओएच के साथ चर्चा की गई।
साथ ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले को लेकर सीएमओएच से भी बातचीत की गई है। विधायक ने कहा कि जो पहले लाइन में खड़े होंगे उन्हें वैक्सीन दी जायेगी। अगर कोई लाइन के बाहर पिछे दरवाजे से वैक्सीन लेने आता है तो उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी।