सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 26 नंबर वार्ड में विधायक राज चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सिक्ता दे बसुराय के समर्थन में प्रचार किया है।
इसके अलावा राज चक्रवर्ती ने वार्ड में बाबूपाड़ा बॉयज क्लब के मैदान में एक जनसभा में भी शिरकत की। वहां उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज चक्रवर्ती ने कहा कि अगर सिलीगुड़ी के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में लाते हैं तो आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी का समग्र विकास उज्ज्वल होगा।