सिलीगुड़ी,7 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की सक्रियता के कारण पहले कि तुलना में वर्तमान में अपराधिक घटना में कमी आई है।विगत दो महीने में शहर में चोरी, छिनतई जैसे आपराधिक मामलों में अब तक तीन हजार अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी विश्व चांद ठाकुर ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। डीसीपी विश्व चांद ठाकुर ने कहा कि पूजा के मद्देनजर स्पेशल ड्राइव अभियान भी शुरू की गई है। विगत दो महीने में प्रधान नगर, भक्ति नगर, माटीगाड़ा, बागडोगरा, एनजेपी थाना ने स्पेशल ड्राइव अभियान में अब तक तीन हजार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए हर गली-मोहल्ले में महिला विनर्स गश्त लगा रही है। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि पूजा को देखते हुए शहर में लगे बंद सीसीटीवी को ठीक कराया जा रहा है। कई नये सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है।