सिलीगुड़ी,27 जून(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चोरी एवं छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिलीगुड़ी में एक बार फिर छिनताई का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति को डरा धमका कर छिनताई कर फरार हो गये है।
बताया जा रहा है कि गुजरात के रहने वाले संजय श्रीवास्तव काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी आए थे। वह रविवार को अपना काम पूरा कर गुजरात लौटने के लिए जनरल टिकट लेकर एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि यात्री बनकर एक व्यक्ति ने संजय श्रीवास्तव से बात करने लगा। कुछ देर बातचीत करने के बाद वह व्यक्ति टिकट का रिजर्वेशन कराने के नाम पर संजय श्रीवास्तव को स्टेशन से बाहर ले आया। इसके बाद संजय श्रीवास्तव को एनजेपी ट्रक स्टैंड के सामने ले जाया गया। आरोप है कि वहां पीछे से दो और लोग आकर संजय श्रीवास्तव को गला दबाया।
इसके बाद बदमाशों ने उनसे करीब साढ़े 9 हजार रुपये, मोबाइल और एटीएम लेकर फरार हो गये। घटना के बाद संजय श्रीवास्तव ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। संजय श्रीवास्तव ने थाने में शिकायत की है कि सोमवार को उनके बैंक खाते से 5 हजार रुपये निकाले गए है। शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।