बागडोगरा, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा से पहले बाल्टियों के साथ शुद्ध पेयजल की मांग में लिचूबागन, गदाधरपल्ली, स्टालिन नगर, हो ची मिन्ह नगर और रवीन्द्र नगर के निवासियों ने अपर बागडोगरा पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों की आरोप है कि अपर बागडोगरा के कई इलाकों में करीब 3 साल से पेयजल की समस्या है। नल लगे होने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है। जिस वजह से स्थानीय लोगों ने पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है।
स्थानीय निवासी व भाजपा नेता प्रियंका सरकार मित्रा ने कहा कि ढाई साल से विभिन्न इलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। अपर बागडोगरा प्रधान संजीव सिन्हा को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन समस्या का समाधान अभी भी नहीं हुआ है।
उधर, अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव सिन्हा ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे भाजपा के लोग हैं। केंद्र सरकार की इस योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। हम पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।