जलपाईगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। कोरोना काल में जलपाईगुड़ी के विधायक की भूमिका को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जा रहे है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कोरोना महामारी के दौरान नहीं देखा जा रहा है।
जलपाईगुड़ी के विधायक तथा चिकित्सक प्रदीप कुमार वर्मा ने एक विशेष साक्षात्कार में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का कड़ा जवाब दिया। आज उन्होंने कहा कि कोविड के बाद शारीरिक समस्या होने के कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होता है तो उन्हें ऑक्सीजन लेनी पड़ती है।हालांकि, उनके अनुयायी असहाय परिवारों की मदद करने कर रहे है। वह फोन पर सभी से संपर्क बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को विधायक तथा चिकित्सक प्रदीप कुमार वर्मा कोरोना संक्रमित हुए थे।
इसके बाद 13 अप्रैल को उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने कहा कि 27अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन वह पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुए थे। बाद में इस महीने की 12 तारीख को उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद उन्हें कोविड की शारीरिक समस्या होने लगी।
ऑक्सीजन ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने के कारण वह घर पर ऑक्सीजन ले रहे हैं। प्रदीप वर्मा ने कहा कि जो शिकायत कर रहे हैं वो बिना जाने टिप्पणी कर रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर उनका घर पर इलाज चल रहा है। इसलिए वह इस समय जनता के साथ नहीं रह पा रहे हैं। वह सरकारी कार्यों में शामिल नहीं हो पा रहे है।