सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं)। नाम वीआईपी रोड, अगर कोई वीआईपी इस रोड से गुजरेगा तभी उसे समझ आएगा कि ये कोई वीआईपी रोड है भी या नहीं। क्योंकि यह सड़क अब मौत का जाल बन गई है। इस सड़क पर कार, बाइक या साइकिल चलाते समय थोड़ी सी गलती दुर्घटना का सबब बन गया है। दरअसल, सिलीगुड़ी की वीआईपी रोड की हालत काफी समय से जर्जर है। जिस वजह से बीच-बीच में दुर्घटनाएं होती रहती है। इस कारण ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग में सड़क जाम कर दिया। शुक्रवार सुबह बारीभाषा में वीआईपी रोड को जाम कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सड़क को जाम कर और टायर जलाकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वीआईपी रोड केवल नाम है, सड़क काफी समय से खस्ताहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। जिस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है। इससे पहले भी कई बार सड़क की मरम्मत की मांग में प्रदर्शन किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।