सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन से तीनबत्ती मोड़ तक वीआईपी रोड की दशा जर्जर होने से स्थानीय लोगों में क्षोभ देखा गया। आरोप है कि सड़क मरम्मत को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
बताया गया है कि वीआईपी रोड से रोजाना काफी लोग आवाजाही करते है। हालांकि, यह सड़क काफी समय से जर्जर स्थिति में है, इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बीच-बीच में यहां दुर्घटनाएं भी होती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बाद भी प्रशासन सड़क की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।