जलपाईगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। विरल प्रजाती के पक्षियों की तस्करी करने का आरोप एक पक्षी व्यवसायी के खिलाफ उठे है। घटना जलपाईगुड़ी के देशबंधु पाड़ा इलाके की है। इस मामले मेें आरोपी व्यवसायी सुदीप्त मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के कर्मियों नेे जलपाईगुड़ी के देशबंधु पाड़ा इलाके के एक चिड़िया दुकान मेें अभियान चलाया और दो पीले रंग का तोता और दो विरल प्रजाती के पक्षी बरामद किये गये। बताया गया है कि उक्त विरल प्रजाती के पक्षियों को 9 हजार रूपये में बेचा जा रहा था।
गैरतलब है कि गुरूवार को स्पेशल टास्क फोर्स के रेंजर संजय दत्त ने इस दुकान की जांच की थी। इसके बाद मेें आज दुकान मेें अभियान चलाया गया और उक्त पक्षियों को बारामद किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी आरोपी व्यवसायी से पूछताछ कर रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया गया है।