जलपाईगुड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)। विद्यार्थियों के विरोध के कारण कॉलेज के प्रिंसिपल ने जलपाईगुड़ी फार्मेसी काॅलेज की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।हालांकि, विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय लिखित रूप से परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय नहीं लेता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि सोमवार सुबह से विद्यार्थियों ने परीक्षाओं को रद्द करने की मांग में कॉलेज के प्रिंसिपल को घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।पूरी रात कॉलेज के प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर को घर में रोक कर रखा गया था। विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना परिस्थितियों में राज्य सरकार के घोषणा के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
इसके बावजूद पश्चिमबंग हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय के अधिन जलपाईगुड़ी फार्मेसी कॉलेज में परीक्षा ली जा रही है।वहीं, कॉलेज के एक छात्र को बुखार और सांस की तकलीफ होने के कारण जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है।इसके चलते काॅलेज के विद्यार्थियों में आतंक का माहौल देखा जा रहा है।
इसके बाद परीक्षा को रद्द करने की मांग में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है।उनकी मांग है कि राज्य के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 80/20 पद्धति में नंबर देना पड़ेगा। आज जिला प्रशासन की ओर से एक डिप्टी मजिस्ट्रेट को कॉलेज भेजा गया है। लंबी चर्चा के बावजूद विद्यार्थि अपनी मांगों पर अड़े है।