जलपाईगुड़ी 7 अप्रैल (नि.सं.)। जिला प्रशासन द्वारा फिर से विश्व बांग्ला क्रीड़ांगन में कोरोना अस्पताल बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिये राज्य सरकार की ओर से सभी प्रकार की सहायता की जायेगी। आज जलपाईगुड़ी में इसकी जानकारी पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी। बताया गया है कि विश्व बांग्ला क्रीड़ांगन में कोरोना अस्पताल बनाने कार्य शुरू होने के बाद जिला प्रशासन पीछे हट गयी थी। इसके बाद राजबाड़ी पाड़ा के एक निजी अस्पताल को कोरोना के इलाज के लिये चुना गया था। लेकिन अब दोबारा से इस स्टेडियम में जिला प्रशासन को लौटना पड़ा।
कोरोना वायरस से मुकाबले के लिये जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन किस तरह से कार्य कर रहे है, इसकी जायजा लेने राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव जलपाईगुड़ी पहुंचे। सर्किट हाउस में मंत्री ने जिलाशासक अभिषेक कुमार तिवारी, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी, जिला परिषद के सभाधिपति उत्तरा बर्मन, जलपाईगुड़ी नगर पालिका के चेयरमैन इन काउंसिल सैकत चजर्टी के साथ एक बैठक की।
बैठक के अंत में मंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना सदिंग्ध के 7 मरीज व लायंस अस्प्ताल में 9 मरीज भर्ती है। सभी का उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में जांच किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी विश्व क्रीड़ांगन में 100 बेडों का आईसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है।