सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य पर एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक में दार्जिलिंग जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान दार्जिलिंग जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सौरव जोयारदार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना के सहयोग से इस साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं,रक्तदान शिविर के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है।
कोरोना महामारी में रक्त की किल्लत को दूर करने के लिय एसोसिएशन की ओर से यह पहल की गई है। इस दौरान दार्जिलिंग जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल बसाक सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।