बागडोगरा,30 जुलाई (नि.सं.)। आज विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस है। समाज में महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने और आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्था दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर आगे आई है। दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर की ओर से आज बागडोगरा और नक्सलबाड़ी में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया।
आज संगठन के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाया। संस्था के संयोजक कौशिक राय चौधरी ने कहा कि मानव तस्करी विभ्न्नि इलाकों में की जाती है। यह जागरूकता शिविर तस्करी को रोकने के लिए आयोजित किया गया है। मोबाइल फोन के आने के बाद से इन तस्करों की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन आम लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है और सभी को इस कार्य में आगे आना चाहिए।