नक्सलबाड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। विवेकानंद सेवा भारती नक्सलबाड़ी की ओर से अन्नपूर्णा श्मशान काली मंदिर में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मंदिर व मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया गया। श्रद्धालुओं के बीच मास्क व खिचड़ी का भी वितरण किया गया।
विवेकानंद सेवा भारती नक्सलबाड़ी के उत्तम तालुकदार ने बताया सावन माह के सोमवारी के उपलक्ष्य पर मंदिर में श्रद्धालुओं पहुंच जलाभिषेक कर रहे हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिर परिसर का सैनिटाइज किया गया। पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओ के बीच मास्क वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया गय।
वहीं, राजा कुंडू ने कहा कि कोरोना संक्रमितों तथा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों के लिए सेवा भारती की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन कंसेंटेटर भी मुहैया कराया है। इस अवसर पर विवेकानंद सेवा भारती नक्सलबाड़ी के पुतुल तालुकदार, राजा कुंडू, विधान चंद्र डे, गौरव डे, आशीष पाल, आदि मौजूद थे।