रंगापानी में भीषण ट्रेन हादसे का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घायलों से मिलने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहूंचे। उनके साथ सांसद राजू बिष्ट मौजूद थे। इस दौरान रेल मंत्री ने घायलों का इलाज ठीक से हो रहा है या नहीं इसकी जांच की।
इसके बाद रेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों से लेकर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सभी ने मिलकर तेजी से बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।