पश्चिम बंगाल के मतदाता पहचान पत्र संशोधन कार्य में एक बड़ी भूल सामने आयी है। वोटर कार्ड में मतदाता की फोटो के जगह पर कुत्ता की फोटो लगा दी गयी है। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव की है। मतदाता के वोटर पहचान पत्र पर कुत्ते की फोटो छपी है, उनका नाम सुनील कर्मकार है।
सूत्रों के अनुसार वोटर कार्ड में कुछ गलतियां थी। जिस वजह से उन्होंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब वोटर पहचान पत्र आया तो सारी जानकारी सही थी लेकिन सुनील कर्मकार की फोटो के जगह में कुत्ते की तस्वीर लगी थी।
सुनील कर्मकार ने कहा कि चुनाव आयोग के कर्मचारियों की गलती की वजह से सार्वजनिक तौर पर उनकी बेइज्जती हुई है। मेरा मजाक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले को लेकर अदालत जायेगा।