वोटर कार्ड और आधार कार्ड होने के बावजूद तरस रहे घर को 

राजगंज, 13 जुलाई (नि.सं.)। वोटर कार्ड और आधार कार्ड होने के बावजूद रहने के लिये कोई घर नहीं है। जिसके चलते पिछले 7 वर्षोें से पागलाहाट के विश्वजीत गाइन और उसका परिवार माकपा के पार्टी कार्यालय में रह रहे है। सामने विधानसभा का चुनाव है। इस लिये नेताओं ने पार्टी कार्यालय को खाली करने को कहा है।  इस परिस्थिति में विश्वजीत गाइन अपने परिवार को लेकर कहा जाये इसे लेकर चिंतित हैं।
राजगंज के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत पागलाहाट के विश्वनाथ गाइन के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है। इतना ही नहीं उसके पास जमीन खरीद कर घर बनाने की भी क्षमता नहीं है। इस लिये वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सीपीएम के पार्टी कार्यालय में रह रहे है।  वह गांव गांव में घूम कर बिजली की मरम्मत करके अपना संसार चलता है। उसके पास वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी है। हर बार वह वोट देता है। लेकिन अभी तक उसके पास रहने के लिये कोई ठिकाना नहीं है।
विश्वनाथ ने कहा कि पागलाहाट के पार्टी कार्यालय उसका स्थायी ठिकाना है।  जब चुनाव आता है तो वह किसी के बरामदे या बाजार में तंबू लगा कर कुछ महीनों तक गुजर बसर कर लेता है। इसके बाद जब मतदान की अवधि समाप्त हो जाती है तो वह पार्टी कार्यालय में फिर से वापस आ  जाता है।
उन्होंने कहा कि उनकी दुर्दशा के बारे में जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्राम पंचायत के सदस्य को पता है। लेकिन आज तक उसके रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पाया। सामने विधानसभा चुनाव है इसलिए उनको पार्टी कार्यालय छोड़ना होगा और किसी के बरामदे में शरण लेनी होगी।
स्थानीय माकपा नेताओं ने कहा कि सामने विधानसभा चुनाव है। पार्टी के कार्यक्रमों के लिए पार्टी कार्यालय का जरूरत पड़ेगा। उक्त परिवार को रहने की व्यवस्था करने के लिये ग्राम पंचायत के प्रधान को जानकारी दे दी है।
  इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा कि किसी ने मुझे इस बारे में लिखित रूप से सूचित नहीं किया है। अगर परिवार मेरे पास आता है, तो मैं इसकी जानकारी ब्लॉक प्रशासन को दूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *