सिलीगुड़ी, 3 अक्टूबर (नि.सं.)। एक व्यवसायी को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप सामने आया है। यह घटना फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली छटप्रधान पाड़ा इलाके की है। फिलहाल,मृतक के परिवार वालों ने दो व्यक्तियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी है।
बताया गया है कि 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे राहुल मोहम्मद और लुत्फर मोहम्मद नामक दो लोगों ने व्यवसायी दुलाल हुसैन को उनके घर से बुलाकर लेकर गये। इसके बाद 23 अगस्त को वह गंभीर हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मिले थे। बाद में उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करारवाया गया था, जहां इलाज के दौरान 2 अक्टूबर को उक्त व्यवसायी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस सूत्रों ने बताया कि भुटकी इलाके में वह सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। हालांकि, मृतक के परिवार ने इसे दुर्घटना का मामला मानने से इनकार कर दिया और राहुल मोहम्मद और लुत्फर मोहम्मद पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के परिवार ने दोनों के खिलाफ एनजेपी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।