सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। शहर में दवा दुकान की आड़ में नशे का जहरीला कारोबार चल रहा था। लेकिन एसओजी और भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने समर नगर के शिमुलगुड़ी इलाके स्थित उक्त दवा दुकान में अभियान चलाते हुए नशे के काले कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में दवा दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अर्जुन सरकार है। वह शिमुलगुड़ी इलाके का ही निवासी है।
जानकारी के अनुसार,अर्जुन घर के पास में ही एक दवा दुकान चलाता है। लेकिन दवा दुकान की आड़ में उसने प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीले टेबलेट का धंदा शुरू कर दिया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन सरकार ने बाहर से भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीले टैबलेट को मंगाया था। जिसकी भनक मिलते ही एसओजी और भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हूर उक्त दुकान में खरीदार बनकर पहुंची। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के घर से 30 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और करीब 9 हजार पीस नशीला टेबलेट बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी काल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। इधर, इस पूरे कांड में और कौन कौन शामिल है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।