सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां, एक स्कूल वैन दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 4 बच्चें घायल हो गए है। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एयर व्यू मोड़ इलाके में जीआरपी कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन बीच सड़क पर पलट गई। उस वक्त वैन में कई स्कूली बच्चे सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने जंक्शन इलाके में घातक बस को घेरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बढ़ते तनाव को देखते हुए जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में लेकर प्रधान नगर थाने के हवाले कर दिया। इस विषय में घायल बच्चों के अभिभावकों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार बसों पर नियंत्रण न होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से बसों के संचालन पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है।सिलीगुड़ी थाना पुलिस की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
