सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। वंदे भारत ट्रेन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एनजेपी थाना की पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति का नाम सौरभ कुमार राय और सुधा कुमारी राय है। जानकारी के अनुसार यह दंपति एनजेपी रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर बेरोजगार लोगों की तलाश करते और फिर उन्हें वंदे भारत ट्रेन में नौकरी दिलाने के नाम पर चुना लगाते थे।
इस बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के निवासी मुहम्मद हासिम अली ने ठगी का शिकार होने के बाद उक्त दंपति के खिलाफ एनजेपी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
बताया गया है कि नौकरी देने के नाम पर आरोपी दंपति ने उससे एक लाख रूपये की मांग की थी। लेकिन, कुछ रुपये देने के बाद युवक को दंपति पर शक होने लगा और उसने बाकी के रुपये देने से इनकार कर दिया। लेकिन दंपति द्वारा लगातार युवक को नौकरी के नाम पर अलग अलग प्रलोभन दिया जा रहा था। हालांकि अपनी सूझबुझ का इस्तेमाल करते हुए युवक ने बीते कल उक्त दंपति को पैसे लेने के लिए एनजेपी बुलाया। वहीं, रुपये लेने के लिए जैसे ही दंपति मौके पर पहुंचा, युवक ने उन्हें पकड़कर एनजेपी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।