सिलीगुड़ी,19 जनवरी (नि.सं.)। वार्ड नंबर 33 के भाजपा प्रत्याशी परिमल सूत्रधर ने चुनाव प्रचार के अलावा वार्ड के विभिन्न इलाकों को आज सैनिटाइजेशन किया। दरअसल सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।
ऐसे में चुनाव प्रचार के अलावा अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे है। इसी क्रम में आज भाजपा प्रत्याशी परिमल मित्रा ने भी वार्ड नंबर 33 के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइजेशन किया।