सिलीगुड़ी, 22 अगस्त(नि.सं.)। महिला तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर 23 की ओर से सिलीगुड़ी पार्क के सामने रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल महिला कांग्रेस द्वारा 23 वार्ड नंबर के सदस्यों को राखी बांधकर आज के दिन का पालन किया गया।
वहीं, इसके अलावे महिला तृणमूल कांग्रेस की सदस्यों ने राहगीरों को भी राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई।इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के 23 वार्ड नंबर की चेयरपर्सन लक्ष्मी पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से अच्छे संबंध बनेंगे। जिससे भविष्य में सभी लड़ाईयां जीत सकेंगे।