सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन के खिलाफ एक युवती ने मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि 46 नंबर वार्ड की रहने वाली शिल्पी हालदार का परिवार बेटी की शिकायत लेकर वार्ड पार्षद के पास पहुंचा था। परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी का माही देव नामक एक युवती के साथ प्रेम संबंध है और दोनों शादी भी करना चाहते है। जिसे परिवार को मंजूर नहीं है। इसी को लेकर शिल्पी के परिवार माही देव के साथ वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन के कार्यालय पहुंची। आरोप है कि जहां शिल्पी परिवार का और वार्ड पार्षद ने दोनों के साथ मारपीट और गाली गलौज किया। इस के बाद शिल्पी ने पार्षद दिलीप बर्मन के ऊपर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं, वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा की शिल्पी का परिवार उसके पास शिकायत लेकर था। वार्ड पार्षद के नाते उन्होंने शिकायत का निपटारा का करने का प्रयास किया था।