सिलीगुड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। शहर में पूजा शुरू होने से पहले ही छिनतई की घटना बढ़ने लगी है। ताजा मामला उत्तर दिनाजपुर डीएम कार्यालय में WBCS ऑफिसर की पत्नी के साथ सिलीगुड़ी में घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना भक्ति नगर थाना अंतर्गत सेवक रोड स्थित एक मॉल के सामने गत 11 सितंबर को WBCS ऑफिसर की पत्नी मिता मंहतो के साथ घटी है।
बताया जा रहा है कि पूजा की खरीदारी करने के लिए WBCS ऑफिसर की पत्नी मिता मंहतो जैसे मॉल के सामने पहुंची स्कूटी सवार दो युवकों ने पर्स और मोबाइल छिनतई कर फरार हो गए। हालांकि दर्ज शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाना पुलिस ने छिनतई बाज को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार छिनतई बाज युवकों के नाम बिक्रम राय और राजीव अधिकारी है। आज दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
