सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। सड़क जाम के कारण सही समय में परीक्षा केंद्र न पहुंच पाने की वजह से एक टीईटी परीक्षार्थी आज परीक्षा में नहीं बैठ सकी। डॉली सरकार नामक उक्त परीक्षार्थी सिलीगुड़ी महकमा के घोषपुकुर की निवासी है।
आज सुबह करीब साढ़े10 बजे वो स्कूटी से परीक्षा देने के लिये घर से निकली थी। उसकी परीक्षा केंद्र सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल था। लेकिन दार्जिलिंग मोड़ के पास वह ट्रैफिक में फंस गई। इसके बाद जब वह परीक्षा केंद्र पर पहुंची तब तक 11 से ज्यादा समय हो चुका था। जिसके कारण उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, आज दोपहर 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई है।
लेकिन पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले ही यह जानकारी दी गयी थी कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी करने के बाद भी आखिर में परीक्षा न देने के चलते उसके चेहरे में मायूसी छा गयी।