विभिन्न मांगों के समर्थन में पश्चिम बंग कॉलेज कैजुअल एंप्लॉयीज समिति के कर्मचारियों ने किया पथावरोध

जलपाईगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। नौकरी के स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में पश्चिम बंग कॉलेज कैजुअल एंप्लॉयीज समिति के कर्मचारियों ने हाथों में थाली लेकर जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राजकिय राजमार्ग पर पथावरोध किया है।


इस मांग को लेकर अस्थायी काॅलेज कर्मचारियों ने पिछले 9 दिनों से आनंद चंद्र कॉलेज के गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे है। बताया गया है कि पश्चिम बंग कॉलेज कैजुअल एंप्लॉयीज समिति के जलपाईगुड़ी शाखा के कर्मचारियों ने नौकरी के स्थायीकरण की मांग में 13 अक्टूबर से जलपाईगुड़ी आनंद चंद्र कॉलेज के गेट के सामने भूख हड़ताल शुरू किया है। जिले में कई कैजुअल कर्मचारी लगभग 20-25 वर्षों से अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं।

कॉलेज में कैजुअल कर्मी और कॉलेज के अतिथि शिक्षकों को एक साथ नियुक्त किया गया था। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि काॅलेज के अतिथि शिक्षकों के नौकरी को स्थायी किया गया, लेकिन कॉलेज के कैजुअल कर्मचारियों के नौकरी को स्थायी नहीं किया गया। पिछले पांच वर्षों से राज्य भर में नौकरी में सरकारी मान्यता की मांग में आंदोलन चल रहा है।


राज्य के शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री ने बार-बार वादा करने के बाद भी अपने वादे को अब तक पूरा नहीं किया है। इसीलिए बाध्य होकर आज कॉलेज के कैजुअल कर्मचारियों ने हाथों में थाली लेकर भूख हड़ताल के अलावा पथावरोध किया है। पश्चिम बंग कॉलेज कैजुअल एंप्लॉयीज समिति के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष उत्तम सोम ने कहा कि हमारे पास आंदोलन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ने कई बार वादा किया है लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया है। हम पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन कोई सरकारी अधिकारी अभी तक कोई ख़बर लेने नहीं आया।भूख हड़ताल पर बैठने के कारण कई लोग बीमार पड़ गए और हम उन्हें खुद अस्पताल ले गए। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई खबर नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *