राजगंज,18 सितंबर (नि.सं.)। वेतन और बोनस वृद्धि की मांग को लेकर राजगंज में एक निजी गोदाम के सुरक्षाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को गोदाम के सुरक्षाकर्मियों ने वेतन और बोनस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजगंज के फाटापुकुर के पास एक बहुराष्ट्रीय पेयजल कंपनी द्वारा स्वीकृत गोदाम है। वहां करीब 40 सुरक्षाकर्मी तैनात है।
तृणमूल इंडस्ट्रियल एस्टेट वर्कर्स यूनियन के यूनिट सचिव दर्पनाथ राय ने कहा कि सुरक्षाकर्मी लगभग सात साल से कार्यरत है। लेकिन सैलरी सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये दिए जा रहे है। नियमानुसार बोनस भी नहीं दिए जा रहे है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी को अन्य सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। अधिकारियों से कई बार समस्या के समाधान के लिए कहा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
वहीं, सुरक्षा एजेंसी के एरिया इंस्पेक्टर जगजीवन पासवान ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को पश्चिम बंगाल सरकार के नियमानुसार वेतन और बोनस का भुगतान किया जा रहा है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की मांगों को बातचीत के जरिए समाधान किया जाएगा।