सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (नि.सं.)। एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमेटी के तरफ से आज विभिन्न मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गई। मिली जानकारी के अनुसार मूलतः शैक्षणिक संस्थानों को खोलने और कॉलेजों के निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली गई। रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों का परिक्रमा किया।
इस संबंध में एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि दार्जिलिंग जिले में फार्मेसी कॉलेज का अभाव है। इसके अलावा सिलीगुड़ी में एक आर्ट कॉलेज की भी आवयश्कता है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज को स्वास्थ्य नियमों के अनुसार जल्द से जल्द खोला जाए।