सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना के टीकाकरण लेने में आम लोगों को हो रही हैरानी, बस्ती इलाकों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के तरफ से सिलीगुड़ी महकमाशासक को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के महासचिव राजू साहा ने कहा कि राज्य में आम लोगों को टीकाकरण सही रूप में नहीं हो रहा है। लोग हैरान परेशान है। जिस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम को हर वार्ड में टीकाकरण शिविर लगाना होगा।
वहीं, इसके अलावे बस्ती इलाकों में टीकाकरण की व्यवस्था करने से पहले विज्ञप्ति जारी करना होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकना होगा। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।