सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यवसायी का नाम श्याम बाबू प्रसाद है। वह माटीगाड़ा के तुंबाजोत का निवासी है। वह लंबे समय से मुद्रा विनिमय के कारोबार में लिप्त हैं। उनके पास इसका लाइसेंस भी है। लेकिन कथित तौर पर उनके पास बड़ी मात्रा में बेहिसाबी विदेशी और भारतीय राशि था। शनिवार सुबह डीआरआई ने माटीगाड़ा स्थित उनके घर और सिलीगुड़ी स्थित उनके दो दफ्तरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने भारतीय और विदेशी मुद्रा में लगभग 1.14 करोड़ रुपये बरामद किये है। घर से करीब 22 लाख रुपये की बेहिसाबी मुद्रा बरामद की गई, जबकि एक कार्यालय से करीब 51 लाख रुपये बरामद किए गए है। डीआरआई ने मलेशिया, कनाडा, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बांग्लादेश, सऊदी अरब और फ्रांस सहित विभिन्न देशों से विदेशी मुद्रा बरामद किया है। व्यवसायी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।