विदेश की जेल में बंद सिलीगुड़ी का निवासी, चिंतित परिजन

सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। लुआंडा के जेल में सिलीगुड़ी का एक व्यक्ति कैद है। जिससे परिवार काफी चिंतित है। परिवार को आरोप है कि प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। जिस वजह से पति को वापस लाने के लिए पत्नी आभा श्रीवास्तव दर – दर भटक रही है।


बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी संलग्न शालबाड़ी के रहने वाले अजीत श्रीवास्तव दक्षिण अफ्रीका में एक अंगोला के लुआंडा के कंपनी में प्रोडक्शन और मेंटेनेंस का काम करता था। वह कंपनी में 2019 से काम कर रहे थे। उनकी एक पत्नी, एक बेटी और घर पर बुजुर्ग माता-पिता है। वह हाल ही में उक्त कंपनी को छोड़कर दूसरे कंपनी में जाने वाले थे। वहीं, जून में वह घर लौटने वाले थे, लेकिन अचानक अजीत की सारी खबरें बंद हो गईं। तब परिवार को पता चला कि वह जेल में है। उस पर रुपये हेराफेरी का आरोप है। हालांकि, परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।

वहीं, शनिवार को अजीत की पत्नी आभा श्रीवास्तव ने पत्रकार सम्मेलन करते हुए कहा कि पति नवंबर 2019 से दक्षिण अफ्रीका के अंगोला के लुआंडा में एक कंपनी के तहत प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। उसने नौकरी छोड़कर अन्य काम करने का फैसला किया था, लेकिन कंपनी ऐसा नहीं चाहता था। जिस वजह से उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल में बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने इस मामले में विदेश मंत्रालय से संपर्क किया। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल कर इसकी जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। 


This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *