सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। भारतनगर में तरुण तीर्थ क्लब के सामने टीकाकरण केंद्र के बाहर हुए विधायक शंकर घोष के साथ धक्का मुक्की का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा था। जिसके बाद विधायक ने सिलीगुड़ी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाया था।
इसके बाद विधायक के नाम पर भी एक महिला द्वारा लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 24 की एक महिला ने विधायक के नाम पर यह शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि विधायक शंकर घोष ने बुधवार को टीकाकरण केंद्र पर बाहरी लोगों के साथ मिलकर उसके साथ धक्का मुक्की किया। जिससे वह घायल हो गए। जिस वजह से महिला ने इसकी शिकायत बुधवार को थाने में की है।
इधर, विधायक शंकर घोष ने कहा, मैं सुनकर हैरान हूँ। मैं वहां गया तो मेरे साथ ही धक्का मुक्की की गई। उस इलाके के कई घरों में सीसीटीवी कैमरे हैं। वीडियो फुटेज सामने आने से असली घटना का पता चलेगा। महिलाओं द्वारा मुझपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।