राजगंज,18 अगस्त (नि.सं.)। सबुज साथी योजना के तहत राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने आज 189 विद्यार्थियों को साइकिल सौंपा। विधायक ने राजगंज ब्लॉक के मंतदारी हाई स्कूल के 189 विद्यार्थियों को सबुज साथी की साइकिल सौंपा।
खगेश्वर राय ने कहा कि आज मंतदारी हाई स्कूल के विद्यार्थियों को सबुज साथी योजना की साइकिल सौंपी गई है। आने वाले दिनों में भी विद्यार्थियों को इस योजना के तहत साइकिल सौंपी जाएगी।
