सिलीगुड़ी,17 सितंबर (नि.सं.)। विश्वकर्मा पूजा के दिन बंगाल सफारी में गजराज का पूजा किया गया। सबसे पहले बंगाल सफारी में गजराज उर्मिला और लक्ष्मी को सुबह नहाया गया।
इसके बाद दोनों को विशेष रूप से सजा कर पूरे विधिवत तरीके से ब्राह्मण के द्वारा पूजा की गई। इस दौरान बंगाल सफारी के डीएफओ बादल देवनाथ के साथ – साथ पर्यटकों ने अपने हाथ से लक्ष्मी और उर्मिला को खाना भी खिलाया।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा के दिन कई जगहों पर गजराज की भी पूजा की जाती है। यही नजारा आज बंगाल सफारी पार्क में देखने को मिली।