सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव एक नंबर वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र कपूर उर्फ मासूम के बूथ कार्यालय में आगजनी की घटना घटने की खबर रविवार को समाने आई है। घटना के बाद से वार्ड का माहौल गर्म है।
जानकारी के अनुसार, एक नंबर वार्ड के साउथ अंबेडकर कॉलोनी में निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र कपूर का 45 नंबर निर्वाचनी बूथ कार्यालय में अचानक आग लग गई। हालाकिं स्थानीय लोगों तत्परता से आग को बुझा दिया गया।
वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र कपूर ने कहा कि बीती रात उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर बताया की उसके निर्वाचन कार्यालय में आग लग गई है। खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग लगी नहीं है लगाई है। तृणमूल उम्मीदवार संजय पाठक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस व चुनाव आयोग से शिकायत भी किया।