घर से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद होने के बाद वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई  

सिलीगुड़ी, 14 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक घर से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज ने बुधवार को सिलीगुड़ी में कई पशु दुकानों पर छापा मारा है।इस दिन सिलीगुड़ी के विधान रोड की हर दुकान पर छापा मारने के अलावा हाकिम पारा में एक व्यवसायी के घर पर भी छापेमारी की गई।


इस छापेमारी में बेलाकोबा रेंज रेंज अधिकारी संजय दत्त, बैकुंठपुर डिवीजन के एडीएफओ मंजुला तिर्की सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि छापेमारी के दौरान दुर्लभ प्रजाति के पशु या पक्षी नहीं मिला। अभियान के दौरान दुकानदार को इस दिन सावधान भी किया गया। बताया जा रहा है कि वन विभाग का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

इस संबंध में एडीएफओ मंजुला तिर्की ने कहा कि हाल ही में सिलीगुड़ी के संघति मोड़ इलाके में एक घर से दुर्लभ प्रजाति के दो कछुआ बरामद किए गए थे। तब से शहर में अभियान शुरू किया गया है। वन्यजीव से जुड़े कोई भी अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *