अलीपुरद्वार, 27 सितंबर (नि.सं.)। डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह जलदापाड़ा आये पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया। आज सुबह जलदापाड़ा नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के सामने पर्यटन व्यवसायियों ने जंगल सफारी और हाथी सफारी के लिए आये सभी पर्यटकों का स्वागत खादा, फूल और मिठाइयां भेंट कर किया गया।
डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सचिव संजय दास ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यटकों और पर्यटन व्यापारियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना है। जलदापाड़ा में पर्यटकों का सफारी खर्च काफी बढ़ गया है। हमने वन विभाग से सफारी शुल्क कम करने की अपील की है। इस दिन जलदापाड़ा आने पर पर्यटक डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी की पहल से काफी खुश थे।