सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर(नि.सं)। माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने लाखों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर पुलिस ने बीते शाम माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी इलाके स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान उक्त घर के बेड के नीचे छिपाकर रखी गई 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 5 लाख 30 हजार रुपये नकद भी जब्त किए है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह नकद राशि मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़ी हुई है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला का नाम नाजिरा खातून (26) है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला अपने घर से ही ब्राउन शुगर का कारोबार चला रही थी। पुलिस आज आरोपी महिला को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश कर आगे की जांच के लिए 10 दिन की रिमांड पर लेने की मांग करेगी। माटीगाड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
