सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के एनजेपी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में अचानक तबीयत बिगड़ने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह वेटिंग रूम में चेकिंग के दौरान जीआरपी को एक महिला बेहोश होकर जमीन पर गिरी मिली। इसके बाद जीआरपी की टीम महिला को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। लेकिन स्टेशन के बाहर प्राथमिक चिकित्सा के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
इधर, जीआरपी की टीम स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। जिससे मृतक महिला की पहचान और उसकी स्टेशन तक की गतिविधियों का सुराग मिल सके। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।
