राजगंज, 26 दिसंबर(नि.सं.)। मांग के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं होने के आरोप में राजगंज में स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया है। पथश्री-4 परियोजना के तहत राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में मोटागछ से चेयरीखाड़ी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन सड़क की चौड़ाई पर्याप्त न होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया और काम रोक दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आमबाड़ी–हाथीमोड़ राज्य सड़क के मोटागछ से रायसाहेब पंचानन बर्मा के उपनयन स्थल करतुआ घाट तक प्रस्तावित नई सड़क मौजूदा नक्शे के अनुसार काफी संकरी है। इससे भविष्य में वाहनों की आवाजाही और आम लोगों के आने-जाने में गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को चौड़ा और बेहतर बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से आवेदन किया था, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए काम शुरू कर दिया गया। इसके विरोध में आज स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया।
स्थानीय निवासी करुणाकांत अधिकारी ने कहा, हम विकास के विरोधी नहीं है। सड़क बने, लेकिन ऐसी बने जिससे लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाए। अगर सड़क संकरी रही तो नुकसान आम लोगों को ही होगा। इसलिए सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर हमने कई जगह आवेदन दिया है।
इस संबंध में राजगंज के जॉइंट बीडीओ सौरभ कांति मंडल ने फोन पर बताया कि अभी तक उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यालय में लिखित शिकायत दी जाती है तो उसे संबंधित विभाग और उच्च अधिकारियों तक भेजा जाएगा।
