राजगंज, 24 जुलाई(नि.सं.)। गंडारमोर-साहुडांगी राज्य राजमार्ग पर बलराम संलग्न पावर ग्रिड इलाके में बुधवार रात एक श्रमिक सड़क हादसे में घायल हो गया। घायल श्रमिक का नाम बादल उरांव है।बताया जा रहा है कि बादल उरांव इलाके की एक फैक्ट्री में श्रमिक का काम करता है। बुधवार रात वह खाना बनाने के लिए चावल और अंडे लाने के लिए निकला था। तभी साहूडांगी की ओर से तेज गति से आ रहे एक गैस टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद वह सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर कैनाल रोड ट्रैफिक आउट पोस्ट और भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल श्रमिक को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।