सिलीगुड़ी12 मई (नि.सं.)। आज वर्ल्ड नर्स डे हैं। इस दिन नर्सो के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। लेकिन पिछले वर्ष से शुरू हुए कोरोना महामारी में नर्से अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर दिन रात बिना छुट्टी के काम कर रही हैं। नर्स डे होने के बावजूद अस्पतालों में काम करने वाली नर्सो ने किसी कार्यक्रम में नहीं बल्कि मरीजों की सेवा में ही लगी हुई दिखाई दी।
नर्स डे पर जिला अस्पताल में काम करने वाले नर्सों ने बताया कि वर्ल्ड नर्स डे उनके लिया मनाया जाता हैं। लेकिन इस कोरोना महामारी में मरीजों का सेवा ही उनका परम कर्म हैं। उनको ख़ुशी तब होती है जब मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर हंसते हुए घर जाते हैं।
वहीं, नर्सो ने वर्ल्ड नर्स डे पर कहा आम लोग नर्सों का सम्मान करे यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान हैं। नर्सों ने महामारी को हराने के लिए आम लोगों से मास्क, सैनिटाइजर व्यवहार करने और जरूरत पर ही घर से निकलने का निवेदन किया।