सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं.)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर परहिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) ने छात्रों के लिए भाप इंजन के माध्यम से टॉय ट्रेन से ‘ज्वाय राइड’ का आयोजन किया। यह ज्वाय राइड बुधवार को सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन से सुकना स्टेशन तक आयोजित की गई।
एचएचटीडीएन की तरफ से ज्वाय राइड से पहले एक रंगारंग शोभायात्रा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से निकाली गई। जो सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, एचएचटीडीएन के सचिव सम्राट सान्याल, मुख्य सलाहकार राज बसु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शोभायात्रा के बाद छात्रों को सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन से टॉय ट्रेन के माध्यम से ज्वाय राइड कराया गया। इसके अलावा सुकना स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि पर्यटन दिवस पर छात्रों के मनोरंजन और उन्हें स्टीम इंजन के जरिए टॉय ट्रेन की सवारी के अनुभव का एहसास कराने के लिए यह पहल की गई है।